Homeक्राइमसुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के फैसले पर सीएम शिंदे के निवास पर जश्‍न,...

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के फैसले पर सीएम शिंदे के निवास पर जश्‍न, आदित्‍य ठाकरे ने कहा सीएम इस्‍तीफा दें

राजनीतिक विवाद पर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने आज अहम फैसला दिया है इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले के बाहर जश्न मनाया। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे के विजन, शिवसेना की सोच और हमारी सरकार के लिए आम लोगों की भावनाओं की जीत है। यह जनता द्वारा चुनाव में दिए गए जनादेश की सफलता है।

बालासाहेब ठाकरे की सोच के अनुसार, जिन लोगों ने परेशान करने की कोशिश की, उन्हें आज SC के आदेश से करारा जवाब दिया गया है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के फैसले पर आदित्य ठाकरे का कहना है कि अगर आप आज के आदेश को देखें तो मैंने हमेशा कहा है कि यह देशद्रोहियों की सरकार है और आज साबित हो गया। वर्तमान भ्रष्ट मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिये।

क्‍या कहा है सुप्रीम कोर्ट ने

शिवसेना (उद्धव गुट) बनाम शिवसेना (शिंदे गुट) विवाद में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की पांच जजों की संविधान पीठ ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट से उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने कहा कि उनकी सरकार बहाल नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने स्वैच्छिक इस्तीफा दे दिया था। इससे साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में शिंदे सरकार बनी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि पुरानी स्थिति बहाल नहीं कर सकते, उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया। ऐसे में उनको बहाल नहीं कर सकते।

ये भी पढे- अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ(Akhil India Gujjar Federation) ने की मांग

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments