
पण्डेर गांव में स्वागत के दौरान हुई घटना, भाजपा (BJP) प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, गिरे स्टेज से नीचे क्षमता से अधिक लोग स्टेज पर चढ़ने से लकड़ी के टेबल के लोक खुले, घटना में किसी प्रकार की नहीं हुई कोई जनहानि, भाजपा (BJP) महामंत्री बनने के बाद पहली बार आज जहाजपुर क्षेत्र में पहुंचने पर था भव्य स्वागत, स्वागत कार्यक्रम के दौरान अधूरी व्यवस्था से हुई किरकिरी
लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।
ये भी पढ़े – दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित (Suspended)
Comments