
25 हजार से अधिक राशन डीलरों के कमीशन में बढ़ोत्तरी, खाद्य विभाग (Food Department) ने अलग-अलग मद में की कमीशन में बढ़ोत्तरी, अब 125 रुपए के बजाय 137 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा कमीशन, हालांकि, इसमें से पोस मशीन के पेटे काटे जाएंगे 4 रुपए प्रति क्विंटल, ऐसे में राशन डीलर को बतौर कमीशन मिलेंगे 133 रुपए प्रति क्विंटल, इसके अलावा परिवहन एवं हैंडलिंग चार्ज भी 65 रुपए से चार्ज बढ़ाकर किया 70 रुपए।
ये भी पढ़े – राष्ट्रपति (President) ने गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया
Comments