
ऑपरेशन वज्र ने उड़ाई बदमाशों की नींद विभिन्न अपराधों में शामिल 200 से अधिक बदमाशों को पुलिस ने दबोचा ऑपरेशन वज्र की बड़ी कार्रवाई से जिले भर में मचा हड़कंप, कानून के डर से कई अपराधी हुए भूमिगत, एसपी जय यादव कर रहे हैं ऑपरेशन वज्र की मॉनिटरिंग।
आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन वज्र प्रहार अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या बूंदी के तहत कसा जा रहा शिकंजा।
ये भी पढ़े – एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा(Sawai Singh Godara) पहुंचे धौलपुर
Comments