Homeक्राइमतीन धमाकों के मास्टरमाइंड पर बड़ा खुलासा, अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) पर NSA...

तीन धमाकों के मास्टरमाइंड पर बड़ा खुलासा, अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) पर NSA लगाने से था खफा

अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट और श्री गुरु रामदास सराय में धमाके करने वाले मुख्यारोपी आजादवीर सिंह के बारे में अहम खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NAS) के तहत कार्रवाई करने से नाराज था। यही वजह है कि उसने तीन धमाकों को अंजाम दिया। तीनों धमाकों में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया।

मास्टरमाइंड आजादवीर सिंह अमृतसर के वडाला कलां का रहने वाला है। वह खालिस्तान समर्थक है और उस पर पहले भी धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज है। अगर जून 2021 में छेहरटा पुलिस आजादवीर पर कार्रवाई कर देती तो आज यह धमाके नहीं होते। तब छेहरटा की भल्ला कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा ने इसके विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज करवाया था। आरोपी आजादवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस कमिश्नर से करने पर मंदिर श्रीराम बालाजी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अशनील महाराज को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आने लगे थे।

महामंडलेश्वर ने तब पुलिस को बताया कि यह आतंकवादी है और इसके संबंध पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी तत्वों से हैं लेकिन पुलिस ने उनकी बात को हलके में लिया। अगर तब गिरफ्तार करके इससे गहन पूछताछ की जाती तो इसके आतंकी कनेक्शनों का तभी खुलासा हो जाता। बम के साथ खिंचवाई फोटो पहले धमाके से पहले आजादवीर ने सारागढ़ी पार्किंग की छत पर हाथ में बम लेकर फोटो भी खिंचवाई। पुलिस को यह फोटो उसके मोबाइल से मिली।

ये भी पढ़ेकहानी केरला की – द केरला स्टोरी (The Kerala Story)

ताजा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे latturam.com

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments