Homeक्राइमप्रदेश में मरने के बाद अमर भारती कर रहे मजदूरी (labour) सामने...

प्रदेश में मरने के बाद अमर भारती कर रहे मजदूरी (labour) सामने आया चौंकाने वाला मामला

राजस्थान एक ऐसा प्रदेश हैं जहां आत्माएं भी मजदूरी (labour) कर रहे हैं। देश और प्रदेश की सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ योजनाओं की गारंटी कार्ड बांट रहे हैं वहीं ये आत्माएं राज्य में सड़क बना रहा है तो कोई प्रधानमंत्री आवास नाम करा रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर के बड़े अधिकारी कह रहे हैं।

उदयपुर के कोटड़ा पंचायत समिति में कि सालों पहले स्वर्ग सिधार चुकी डाकू देवी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास बनवाया लिया। डाकू देवी को एक नहीं बल्कि छह प्रधानमंत्री आवास दिए गए। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पति अमर भारती मरने के बाद भी मनरेगा मजदूरी (labour) कर रहे हैं। अतिरिक्त विकास अधिकारी शंभु लाल गरासिया ने बताया कि मेवाडों का मठ ग्राम पंचायत के मामलों को लेकर शिकायत की जांच जारी है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मृतक अमर भारती के नाम से मस्टररोल संख्या 45789 में 24 फरवरी 2020 में हाजिरी भरकर मजदूरी (labour) की राशि उठा उठाई गई। अमर भारती की मृत्यु 11 नवंबर 2019 को हो चुकी। उमर भारती की पत्त्नी डाकू देवी की मृत्यु 17 नवंबर 2021 को हुई थी जबकि उसके नाम प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति 20 दिसंबर 2021 को जारी हुई। सबसे बड़ी बात मौत के एक माह तीन दिन बाद आवास स्वीकृति होते ही तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने महिला के आवास की जीओ टेग कर मृत्यु के बाद भी नरेगा कार्य और आवास को पूर्ण बताकर राशि का भुगतान कर दिया।

ये भी पढ़े – अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) अब केंद्रीय कानून मंत्री, किरेन रिजिजू भू-विज्ञान मंत्रालय संभालेंगे

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments