Homeक्राइमजेल से छूटकर माफिया अतीक (Mafia Atiq) के गुर्गे ने मांगी एक...

जेल से छूटकर माफिया अतीक (Mafia Atiq) के गुर्गे ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, कहा- रुपए दो नहीं तो मार दूंगा

जेल से छूटकर माफिया अतीक (Mafia Atiq) के गुर्गे ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, कहा- रुपए दो नहीं तो मार दूंगा

माफिया अतीक (Mafia Atiq) का गुर्गा मुहम्मद मुजफ्फर ब्लॉक प्रमुख है, गो तस्करी के मामले में उसे जेल भेजा गया था, हाल ही में जेल से छूटे मुहम्मद मुजफ्फर ने कौशाम्बी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के रहने वाले रामसजीवन से रंगदारी मांगी है।
साथ ही धमकी देते हुए कहा है कि उसकी वजह से ही वह जेल गया था और उसकी संपत्ति कुर्क की गई, इसलिए उसे हर्जाने के तौर पर एक करोड़ रुपए देने होंगे, रकम नहीं देने पर अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।

ये भी पढ़े – तृतीय श्रेणी शिक्षकों (Third Grade Teachers) को मिल सकती तबादलों की सौगात

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments