HomeCountryआखिर क्या है ऐसा नई संसद (New Parliament) में जाने पूरी जानकारी

आखिर क्या है ऐसा नई संसद (New Parliament) में जाने पूरी जानकारी

आखिर क्या है ऐसा नई संसद (New Parliament) में जाने पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया आखिर क्या है ऐसा नई संसद में जाने पूरी जानकारी
  • पहले वाली लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई संसद (New Parliament) में लोकसभा की 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है।
  • पहले वाली राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई संसद (New Parliament) में राज्यसभा की 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।
  • लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे।
  • नई संसद (New Parliament) के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है।
  • भूख के लिए भी अलग से प्रावधान जिसमे कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक उपकरण लगाए गए हैं।
  • महिलओं के लिए अलग व्यवस्था जिसमे कॉमन रूम्स, लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 31 मई को अजमेर दौरा पहले किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेगा विशेष विमान

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments