HomeCountryAAP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

AAP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

AAP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

अमृतसर नॉर्थ विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक व पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। विधायक का कहना है कि स्थानीय निकाय विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। शिकायत करने व सबूत देने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। यहां तक कि खुलेआम नगर निगम के कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने ये बातें अमृतसर में पत्रकारों से कहीं। विधायक ने कहा कि नगर निगम का एमटीपी विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।

अधिकारी किसी जन प्रतिनिधि की शिकायतों पर भी ध्यान नहीं देते। हालात ये हैं कि भ्रष्टाचार के चलते आम व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है। शहर में अवैध इमारतों व होटलों का निर्माण खुलेआम हो रहा है। नियमों पर पूरी तरह नजर अंदाज करके बनाई जा रही इमारतों को रोकने के लिए कोई अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। रोक के बावजूद बन रहीं इमारतें शहर के अंदरूनी क्षेत्र में अदालत की ओर से निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है लेकिन वहां बड़े-बड़े होटल गैर-कानूनी ढंग से बन गए हैं। शहर के पॉश इलाके ग्रीन एवेन्यू में एक स्कूल की बहुमंजिला इमारत बनकर तैयार हो गई है, जबकि वहां इतनी बढ़ी इमारत नियमों के अनुसार बनाई ही नहीं जा सकती।

विभाग ने कैसे इस इमारत को बनाने के लिए एनओसी दे दी। इस पर कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है। अवैध निर्माण को लेकर लगातार स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर को शिकायतें दी गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आम आदमी पार्टी जो संघर्ष से निकली है।

ये भी पढ़े – केंद्रीय मंत्री मंडल में बड़ा बदलाव किरेन रिजिजू(Kiren Rijiju) को कानून मंत्री के पद से हटाया

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments