Homeक्राइमCID व थाना साडास पुलिस की त्वरित कार्यवाही

CID व थाना साडास पुलिस की त्वरित कार्यवाही

CID व थाना साडास पुलिस की त्वरित कार्यवाही

CID क्राइम ब्रांच जयपुर व साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आकोडिया गांव में रिहायसी मकान के बाडे से 3 किलो 15 ग्राम अवैध अफीम व 1 किलो 85 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया है। दबिश के दौरान आरोपी घर नहीं मिला, जिसे नामजद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार भवानी सिंह के सुपरविजन मे गुरुवार को थानाधिकारी साडास सकाराम मय जाब्ता एवं CID जयपुर की टीम ने ग्राम आकोडिया पहॅुंच हरिराम धाकड पुत्र हीरा लाल के रिहायसी मकान के बाडे में छुपाया हुआ अवैध अफीम 3 किलो 15 ग्राम व अवैध अफीम डोडाचुरा 1 किलो 85 ग्राम को बरामद कर जब्त किया गया।
आरोपी हरिराम धाकड के खिलाफ थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
CID सीबी जयपुर के कॉन्स्टेबल गोपाल व विजय सिंह के साथ साडास थाना पुलिस ने संयुक्त सूचना संकलित कर कार्यवाही की गई।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – CM अशोक गहलोत की कैबिनेट की बैठक के मुख्य बिंदु

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments