HomeCountryथाना नागाणा (Thana Nagana) में पदस्थापित कांस्टेबल हिरासत में

थाना नागाणा (Thana Nagana) में पदस्थापित कांस्टेबल हिरासत में

थाना नागाणा (Thana Nagana) में पदस्थापित कांस्टेबल हिरासत में

फर्जी अभ्यार्थी से परीक्षा दिलवा बना था कॉन्स्टेबल चित्तौड़गढ़ 25 जून जिले में पुलिस की वर्ष 2015 में कॉन्स्टेबल परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अपनी जगह किसी अन्य को बैठा कर कॉन्स्टेबल बने जालौर निवासी सुरेश विश्नोई को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में डीएसपी बुद्धराज टांक ने सदर थाने पर प्रकरण दर्ज कराया है। वर्तमान में बाड़मेर जिले के थाना नागाणा (Thana Nagana) में पदस्थापित था।

थाना नागाणा (Thana Nagana) के एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि वर्ष 2018 में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित दिनेश कुमार विश्नोई का बायोमेट्रीक मिलान परीक्षा के दौरान किये गये बायोमेट्रीक अंगूठा निशानी से मिलान नही होने पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कनिष्ठ लिपिक जाकीर हुसैन द्वारा थाना सदर चितौडगढ पर प्रकरण दर्ज कराया था। जिसमें अभ्यार्थी जालौर के मालवाडा थाना चितलवाना निवासी दिनेश विश्नोई पुत्र मांगीलाल को गिरफतार किया गया।

जिसने पुलिस पुछताछ में अपने स्थान पर भाई गणपत विश्नोई द्वारा परीक्षा देना बताया। जिस पर वर्ष 2020 में उक्त प्रकरण के जांच अधिकारी तत्कालीन डीएसपी चित्तौड़गढ़ अमित सिंह द्वारा गणपत विश्नोई को गिरफतार किया गया तथा गणपत लाल एवं दिनेश कुमार से पुछताछ की गई।

जिन्होने अनुसंधान के दौरान बताया कि इसी प्रकार फर्जी अभ्यार्थीयों से परीक्षा दिलवा कर पुलिस, जीआरपी,आरएसी एवं खनन विभाग आदि में 26 व्यक्ति भर्ती होकर नौकरी कर रहे है।

कांस्टेबल सुरेश विश्नोई पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी डेडवा थाना सांचोर जिला जालौर के स्थान पर भी अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा देना बताया तथा उक्त कांस्टेबल वर्ष 2015 में भर्ती हुआ है। जिस पर जांच पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चितौडगढ द्वारा की जाकर कांस्टेबल सुरेश कुमार के विवादित हस्ताक्षरों की जांच विवादरहित हस्ताक्षरों से करवाई गई तो कांस्टेबल सुरेश कुमार के परीक्षा के दौरान किये गये हस्ताक्षरों का मिलान विवादरहित हस्ताक्षरों से नही होना पाया गया है।

इस प्रकार कांस्टेबल सुरेश कुमार के स्थान पर अन्य अभ्यार्थी द्वारा परीक्षा देना पाया गया है। जिस पर सुरेश कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी सदर हरेन्द्र सिंह सिंह सौदा के निर्देशन में एएसआई अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल जगदीश, बलवन्त सिंह की एक विशेष टीम का गठन कर शनिवार को डेडवा थाना सांचोर जिला जालोर निवासी हाल कांस्टेबल 127 थाना नागाणा (Thana Nagana) जिला बाडमेर सुरेश कुमार को गिरफतार किया गया। आरोपी कॉन्स्टेबल से अग्रिम पूछताछ जारी है।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – कांग्रेस गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैम्प का नया पैंतरा

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments