HomeCountryHPSC जारी करेगा पदों के एग्जाम का कैलेंडर

HPSC जारी करेगा पदों के एग्जाम का कैलेंडर

HPSC जारी करेगा पदों के एग्जाम का कैलेंडर

एग्जाम तैयारी में होगी आसानी, PCB के साइंटिस्ट का 25 जून से स्क्रीनिंग टेस्ट

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। HPSC रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम कैलेंडर तैयार कर रहा है.प चहल । इससे अभ्यर्थियों को यह पता चल सकेगा कि किस पद के लिए कब रिटेन टेस्ट लिया जाएगा। ये जानकारी मिलने के बाद अभ्यर्थी अपने एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी कर पाएंगे

आयोग ने संभावना जताई है कि 15 दिन में यह तैयार हो जाएगा, जिसके बाद आयोग इसको सार्वजनिक कर देगा

25 जून को स्क्रीनिंग टेस्ट

फिलहाल HPSC प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) के द्वारा निकाले गए साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती की तैयारी करने जा रहा है। इसके लिए 25 जून को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। संभावना है कि इन पदों का सब्जेक्टिव टेस्ट अगस्त में आयोजित किया जाएगा। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि एग्जाम की तैयारियां पूरी हैं, जल्द ही इस संबंध में जो भी सूचनाएं हैं वह सार्वजनिक कर दी जाएंगी।

अगस्त में HCS एंड एलॉयड का मेन एग्जाम

हरियाणा लोक सेवा आयोग अगस्त में HCS एंड एलॉयड का मेन एग्जाम कराने की तैयारी कर रहा है। यह भी संभावना बनी हुई है कि अगर विज्ञप्ति पद की संख्या एक हुई तो उसके लिए स्क्रीनिंग या सब्जेक्टिव टेस्ट न लिया जाए। हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला आयोग की तरफ से ही लिया जाएगा। शेष पदों के लिए स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट लास्ट में साक्षात्कार अपनाया जाएगा

PGT-TGT में दे चुका झटका

HPSC इससे पहले PGT अभ्यर्थियों को झटका भी दे चुका है। सभी PGT आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना होगा। विवादों से बचने के लिए HPSC हर पद और कैटेगरी का अलग-अलग विज्ञापन जारी करेगा। यह फैसला आयोग ने इसलिए किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाता है तो पूरी भर्ती पर रोक न लग सके

यहां दी HPSC ने राहत

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने PGT भर्ती में राहत भी देने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने 2019 और 2022 में निकाले गए विज्ञापनों में आवेदन था उन्हें उम्र और HTET में आयोग राहत देगा। सबसे अहम बात यह है कि उनकी फीस भी आयोग वापस करेगा। इन दोनों सालों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की लास्ट डेट तक HTET की वैधता दी जाएगी

ये भी पढ़े – 2021 बैच की राजस्थान कैडर की IAS रिया डाबी का IPS मनीष कुमार से विवाह

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments