HomeCountryगुजरात बिपरजॉय (Biperjoy) का असर, राजकोट में तेज हवाओं के चलते गिरा...

गुजरात बिपरजॉय (Biperjoy) का असर, राजकोट में तेज हवाओं के चलते गिरा पेड़

गुजरात बिपरजॉय (Biperjoy) का असर, राजकोट में तेज हवाओं के चलते गिरा पेड़

गुजरात के राजकोट जिले में तेज हवा के कारण बाइक पर पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया।

गुजरात के कई हिस्सों में चक्रवात बिपरजॉय (Biperjoy) के कारण तेज हवाएं चल रही हैं, जो 15 जून को कच्छ जिले में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ टकराता हुआ प्रतीत हो रहा है। महिला मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी, जबकि उसका पति भावेश ड्राइविंग कर रहा था।

गुजरात के भुज में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

गुजरात के कच्छ जिले के भुज कस्बे में सोमवार की शाम मिट्टी की दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान छह वर्षीय फैजाना कुंभार और उसके चचेरे भाई मोहम्मद इकबाल कुंभार (4 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना भुज शहर के सुराल भीट रोड पर एक इलाके में हुई। भुज बी डिवीजन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर केसी वाघेला ने कहा कि दो घरों के बीच की दीवार गिरने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। बिपरजॉय (Biperjoy) दोनों बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे।

वाघेला ने कहा, “उन्हें उनके माता-पिता अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े – दरगाह अंजुमन सचिव सरवर चिश्ती (Sarwar Chishti) का महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी मामला

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments