अरावली विहार थाना इलाके में अलवर डीएसटी द्वारा भरतपुर के एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों से निकाली गई साइबर ठगी की रकम 1.25 लाख रुपए नगद, 3 मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक नई सिम और एक बिना नंबर की बाईक बरामद की है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी की रोकथाम में जिला पुलिस द्वारा साइबर ठगों को चिन्हित कर उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान रविवार को डीएसटी को सूचना मिली कि भरतपुर जिले का एक साइबर ठग अलवर शहर में लगे एटीएम मशीनों से पैसे निकाल कर मंडी मोड पर बाइक लेकर खड़ा है।
इस सूचना पर डीएसटी टीम सक्रिय हुई, मौके पर पहुंचे टीम ने आरोपी विपिन उर्फ हैप्पी जाटव पुत्र कमल सिंह (30) निवासी चंदू पुरा थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर को डिटेन कर उसे थाना अरावली विहार पुलिस को सौंपा। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है
आरोपी के पास से बरामद रकम और एटीएम कार्ड के संबंध में संबंधित बैंकों से जानकारी की जा रही है तथा जिन खातों में साइबर ठग पैसे डलवाते हैं, वे खाता किन व्यक्तियों के नाम है के साथ आरोपी के विरुद्ध पूर्व में दर्ज आपराधिक प्रकरणों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
ये भी पढ़े – गोवा में G20 देश वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास और नवाचार
Comments