कस्बे में आयोजित राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंप का गुरुवार को शिल्प कला बोर्ड(Shilp kala bord) के अध्यक्ष डूंगर राम गैदर ने निरीक्षण कर लाभार्थियों को राहत कैंप कार्ड वितरित किए। इसके साथ ही शिल्प कला बोर्ड(Shilp kala bord) के अध्यक्ष डूंगर राम गैदर ने जरूरतमंद लोगों को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी आमजन के बेहतरी के लिए संकल्पबद्ध है।
ये भी पढ़े – क्या आप किसी विशेष स्थान से अपने शरीर की चर्बी(Body Fat) को कम कर सकते हैं ?
Comments