
झुंझुनूं(Jhunjhunu) में जानवर ने दो दर्जन से ज्यादा बकरियों को बनाया निशाना, 13 बकरियों की मौके पर ही मौत, एक दर्जन से ज्यादा हुई घायल, सूचना पर पशुपालक के बाड़े में पहुंचे पशु चिकित्सक, मृत बकरियों का पोस्टमार्टम और घायलों का इलाज जारी, जगदीश प्रसाद गुर्जर के बाड़े मे अज्ञात जानवर ने बनाया बकरियों को शिकार, सभी बकरियों पर अज्ञात जानवर के नाखूनों के निशान, सीथल ग्राम पंचायत के केसरीपुरा गांव का मामला, पीड़ित पशुपालक ने गुढ़ागौड़जी थाने में दी रिपोर्ट।
ये भी पढ़े – जालौर(Jalore) ग्राम पंचायत भवन का गेट गिरने से मासूम की मौत
Comments