HomeLatest Newsचक्रवाती तूफान(Cyclonic storm) का असर भारत मे सिर्फ

चक्रवाती तूफान(Cyclonic storm) का असर भारत मे सिर्फ

चक्रवाती तूफान(cyclonic storm) का असर भारत मे सिर्फ
चक्रवाती तूफान(cyclonic storm) का असर भारत मे सिर्फ

चक्रवाती तूफान(cyclonic storm) सीधे अंडमान के पश्चिम फिर उत्तर-पश्चिम से होते हुए म्यांमार के रखाइन व इरावदी राज्यो के बीच मे टकराएगा।

कल से राजस्थान में मौसम लगभग साफ ही रहेगा, हालांकि अरावली वाले इलाकों में कल भी कही-2 हल्की फुल्की बरसात की गुंजाइश बची हुई है।

10 मई लेकर 17 मई तक कोई WD का असर राजस्थान या अन्य उत्तर भारत के राज्यो में नही होगा। खाड़ी में बनने वाले आगामी सिस्टम के कारण सम्पूर्ण भारत मे इस दौरान पारा तेज़ी से ऊपर जाएगा।

चक्रवाती तूफान(cyclonic storm) भारत पर से सारी नमी खींच लेगा, जिससे उत्तर व मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बरसात की कोई संभावना नहीं है।

आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान में 45°-46℃ व पूर्वी राजस्थान में 44°-45℃ के आसपास अधिकतम तापमान जाने की उम्मीद है। चक्रवाती तूफान(cyclonic storm) के म्यांमार के टकराने के बाद उत्तर व मध्य भारत मे गर्मी में कमी आने लगेगी।

अगला बरसात का दौर 20 मई के आसपास आ सकता है। एक WD + अरब सागर में हवाओँ में बदलाव के कारण दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून हवाओँ का गुजरात के रास्ते आगमन होगा।

इन दोनों मौसमी जोड़ो के कारण राजस्थान सहित उत्तर भारत मे दोबारा बरसात की गतिविधियां देखी जाएगी। क्योकि मई के तीसरे हफ्ते में MJO phase 8 में पहुँचेगी, नतीजतन Back to back Wds आयेगे, जिसके कारण एक बार फिर से लम्बा बरसाती दौर 20 मई के आसपास (-/+ 2 day error) शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़े – हेल्दी(Healthy) रहने के लिए कुछ खास टिप्स

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments