कॉमनवेल्थ गेम्स
में भारतीय नेटबॉल टीम की
सबसे कम उम्र
की कप्तान थीं
प्राची तेहलान (Prachi Tehlan)
IMAGE SOURCE - Insta @prachitehlan
प्राची तेहलान
पूर्व नेटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी और अभिनेत्री
हैं।
प्राची भारत की
राष्ट्रीय नेटबॉल टीम की पूर्व कप्तान
हैं।
प्राची तेहलान ने अपने खेल करियर की शुरुआत स्कूल में रहते हुए ही
राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खेलकर
की।
2004 में उनको कटक, ओडिशा में
तीन बार भारतीय शिविर
में भाग लेने के लिए चुना गया था ।
2010 में उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों और
2010-11 में अन्य प्रमुख एशियाई चैंपियनशिप
में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
प्राची तेहलान की कप्तानी में
2011 के दक्षिण एशियाई खेलों
में भारतीय टीम ने अपना पहला पदक जीता
प्राची तेहलान ने अपने अभिनय की शुरूआत
2016 में टीवी शो दिया और बाती हम
से किया।
उन्हें 2019 में आखिरी बार
मलयालम फिल्म ममंगम
में देखा गया था।
वह 2011-2017 के लिए
नेटबॉल डेवलपमेंट ट्रस्ट इंडिया
की ब्रांड एंबेसडर रही हैं।
2023 विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं
इस खिलाड़ी ने, पहले भी रच चुके हैं इतिहास
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
Learn more