Homeराज्यवार खबरेंराजस्थानCM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का आश्वासन, 11 दिन बाद राशन डीलर्स...

CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का आश्वासन, 11 दिन बाद राशन डीलर्स (Ration Dealer) की हड़ताल स्थगित

20 अगस्त तक राशन डीलर्स (Ration Dealer) ने हड़ताल की स्थगित वार्ता में बनी बात।

आज से खुलेगी प्रदेशभर की राशन दुकानें। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलर्स (Ration Dealer) ने कर रखी थी 11 दिन से हड़ताल।CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से राशन डीलर्स (Ration Dealer) के प्रतिनिधिमंडल की हुई वार्ता। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दिया राशन डीलर्स (Ration Dealer) को आश्वासन। 15 अगस्त को राशन डीलर्स (Ration Dealer) की मांगों पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कर सकते है घोषणा।

15 अगस्त से शुरू होने जा रही अन्नपूर्णा फूड किट वितरण योजना।

राशन (Ration) की दुकानों के माध्यम से होगा निशुल्क फ़ूड किट का वितरण। इससे पहले राशन डीलर्स (Ration Dealer) से वार्ता कर हड़ताल को करवाया समाप्त। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, फाइनेंस ACS अखिल अरोड़ा रहे मौजूद। 11 दिन से 8 सूत्रीय मांगो को लेकर दुकानों के लटके है ताले।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – बीजेपी (BJP) में आज 17 नेताओं (Leader) की होगी एंट्री

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments