HomeCountryCM अशोक गहलोत से बगावत के 3 साल, पायलट को आलाकमान की...

CM अशोक गहलोत से बगावत के 3 साल, पायलट को आलाकमान की नजदीकी और प्रतिष्ठा तो मिली लेकिन अब भी पद का इंतजार

CM अशोक गहलोत से बगावत के 3 साल, पायलट को आलाकमान की नजदीकी और प्रतिष्ठा तो मिली लेकिन अब भी पद का इंतजार

जुलाई 2020 को राजस्थान कांग्रेस के इतिहास में बगावत के रूप में हमेशा के लिए दर्ज किया जाएगा ऐसी बगावत, जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को दोनों पदों से हाथ धोना पड़ा। हालांकि तीन सालों में कई बैठकें, सुलह और समझौते तो हुए, लेकिन आज भी पालयट के हाथ खाली हैं। उन्हें पार्टी में प्रतिष्ठा तो मिली लेकिन कोई पद नहीं मिला। सचिन पायलट ने 3 साल पहले जुलाई 2020 में CM अशोक गहलोत के नेतृत्व को मानने से इनकार किया था और नाराज होकर अपने सहयोगी 18 विधायकों के साथ मानेसर चले गए थे। बहरहाल, अब पायलट की बगावत के 3 साल पूरे हो चुके हैं। इन 3 सालों में सचिन पायलट पार्टी के लिए लगातार स्टार प्रचारक के तौर पर काम करते दिखे। राहुल गांधी ने पायलट को कई मौकों पर गले लगाया और साथ भी रखा, लेकिन गंवाए गए पद आज भी उन्हें नहीं दिए।

सरकार बचाने की कवायद

राजस्थान में आज से 3 साल पहले 10 जुलाई 2020 से ही बगावत की कहानी शुरू हुई थी। 10 जुलाई को एसीबी ने राजद्रोह के मामले में सचिन पायलट को नोटिस दिया था। हालांकि, पायलट के साथ ही गवाही के लिए CM अशोक गहलोत को भी यह नोटिस दिया गया था। इस पर पायलट जयपुर लौटकर नहीं आए बल्कि उन्होंने अपने समर्थक 18 विधायकों को मानेसर के होटल में शिफ्ट कर दिया। 13 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने समर्थक सभी विधायकों को बाड़ा बंदी में भेज दिया। सरकार बचाने की ये कवायद 34 दिनों तक चली।

और गंवाने पड़े थे पद

जयपुर से जैसलमेर होटल होते हुए ये जद्दोजहद 10 अगस्त को प्रियंका गांधी और अहमद पटेल के साथ पायलट कैम्प की सुलह तक भी पहुंची, जो जयपुर लौटने और 14 अगस्त 2020 को राजस्थान विधानसभा में बहुमत साबित करने तक चली। इन 34 दिनों के बाद वो हुआ जो राजस्थान में कांग्रेस के इतिहास में संभवतः पहली बार हुआ होगा। प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर, सेवादल अध्यक्ष राकेश पारीक, मंत्री रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह को उनके पदों से बर्खास्त किया गया।

आज भी पायलट खाली हाथ

CM अशोक गहलोत से बगावत के आरोप के चलते सचिन पायलट को उनके प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री पदों से तुरंत प्रभाव से हाथ धोना पड़ा था। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान के साथ हुए समझौतों पर उनकी पार्टी में तो वापसी हो गई, लेकिन आज भी सचिन पायलट को न तो सरकार में और न ही राजस्थान में कांग्रेस संगठन का पद मिला। 3 साल से लगातार सचिन पायलट अपनी बात कांग्रेस आलाकमान के सामने रख रहे हैं और अब उसका नतीजा भी दिखाई दे रहा है। सचिन पायलट ने भी अशोक गहलोत के साथ अपने पुराने सभी विवादों को भूलकर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।

मिल सकता है अहम पद

राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरह सचिन पायलट को तवज्जो दी है, उससे साफ लग रहा है कि उन्हें आने वाले दिनों में राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले कोई महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा। अब इस बात के आसार ज्यादा हैं कि उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस में महासचिव, कांग्रेस वर्किंग कमेटी और कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में कोई पद देकर, राजस्थान चुनाव में शामिल कर लिया जाए। अब इंतजार है जब पायलट को कोई पद देकर वापस कांग्रेस पार्टी में स्थापित किया जाए।

लट्टूराम के बारे में – आप सभी का स्वागत है, latturam.com पर जो हमेशा प्रकाश डालते हैं सत्य और असत्य पर। ये कलयुग है दोस्तों, लोगों के बहकावे में ना आए सिर्फ latturam.com पर आए।

ये भी पढ़े – जयपुर पुलिस (Jaipur Police) मुख्यालय से खबर

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments