HomeCountryशेयर बाजार में निवेश के नाम पर 1.20 करोड़ ठगे बाप -...

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 1.20 करोड़ ठगे बाप – बेटे ने मुनाफे का दिया झांसा

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 1.20 करोड़ ठगे बाप - बेटे ने मुनाफे का दिया झांसा

पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी थाने में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 1. 20 करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। ठगी का आरोप बाप बेटे पर लगा है। पुलिस हम मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों बाप बेटों पर पूर्व में भी मामले दर्ज हो चुके हैं।

पुलिस में दी रिपोर्ट में विजय गुर्जर पुत्र विनोद कुमार गुर्जर ने बताया कि रामेश्वर नगर जनता कॉलोनी में रहने वाला सूर्य प्रकाश व्यास से उनका परिचय था। दोनों में अच्छी जान पहचान होने के चलते घर पर आना जाना था। अक्टूबर 2021 में सूर्य प्रकाश के पिता रामकिशोर ने उसे घर पर बुलाया और पुत्र सूर्य प्रकाश के शेयर बाजार के कारोबार के बारे में जानकारी दी।

बताया कि वह अपने कारोबार से अच्छा मुनाफा कमाता है। वो कई कंपनियों में निवेश भी करता है। यदि वह भी शेयर बाजार में निवेश करें तो 20 से 25% लाभ कमा सकता है और उसका एक डीमैट खाता भी खोल दिया जाएगा।

उनकी बातों में आकर विशाल गुर्जर ने नवंबर 2021 में शेयर बाजार में निवेश किया बाद में उसके दोस्तों को भी इसमें शामिल करने के लिए बाप और बेटे ने उकसाया।

परिवादी का कहना है कि उसके साथ में दोस्तों ने भी मिलकर लगभग 1.20 करोड का निवेश कर डाला जो कि नवंबर 2021 से लेकर अगस्त 2022 तक किया गया। बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई।

निवेश किए हुए पैसे बाप बेटे से वापस मांगे तो दोनों टालमटोल करने लगे। उनके घर गए तो वह जोधपुर छोड़कर भाग गए ।

अप्रैल 2023 को एक बार फिर से मुलाकात हुई तो उन्होंने पांच – पांच लाख रुपए के चेक भी दिए जो फर्जी निकले। इसके बाद फिर बाप बेटा फरार हो गए और फोन बंद कर डाला। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़े – ‘युवा पेशेवरों के लिए दक्षता’ अब igot कर्मयोगी मंच पर उपलब्‍ध है

इससे जुड़ी ख़बरें
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Comments